तेलंगाना के मेडक जिले में लगातार बारिश के कारण बीती रात एक मकान की दीवार ढह जाने के कारण उसमें रह रहे एक परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गई और उनके माता पिता घायल हो गए। सब इंस्पेक्टर नागार्जुन गौड़ ने बताया कि जिले में रामयापेट के पास नगर टांडा में देर रात करीब एक बजे झोंपड़ी की दीवार ढह जाने से गीता :पांच: और चिट्टी :10: की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके माता पिता को मामूली चोटें आईं। पिछले तीन दिनों से रामयापेट और उसके आस पास के गांवों में लगातार बारिश हो रही है। गौड़ ने बताया, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव के तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके का दौरा किया।