पुलिस की हिरातस में चल रहे अनवारुल्ला खान उर्फ डिस्को बाबा ने एमआईएम MLA अहमद पाशा कादरी और कई पुलिस अधिकारियों के सामने डांस किया। डिस्को बाबा को मंगलवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। डिस्को बाबा पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके पैसे लेने का आरोप है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डिस्को बाबा MLA अहमद पाशा कादरी और कई पुलिस अधिकारियों के सामने डांस कर रहे हैं। बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। मंगलवार को बाबा के अलावा 16 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी पर जादू टोना और काला जादू करके लोगों को धोखा देने का आरोप है। बाबा पर लोगों को झांसा देकर पैसे ऐंठने का आरोप भी है।

डिस्को बाबा लोगों को यह बताते हैं कि उनकी पास कई सारी अलौकिक शक्तियां हैं। डीसीपी वी सत्यनरायण ने बताया कि पिछले साल सैय्यद इफ्तिकार हुसैन नाम के एक शख्स को बाबा ने दिव्य शक्तियों का झांसा देकर 35 लाख रुपए हड़प लिए थे। सैय्यद इफ्तिकार को बिजनेस में घाटा हो रहा था तब डिस्को बाबा ने उसे बताया कि उसके घर में एक खजाना छिपा हुआ है जिसे अपनी दिव्य शक्तियों से ढूंढ़ सकते हैं। इसके बाद बाबा ने उसके घर पर तंत्र मंत्र करको उसके घर पर नकली सोने के बिस्किट और हीरे रख दिए। नकली सोने की बिस्किट और हीरों को असली समझकर सैय्यद इफ्तिकार ने डिस्को बाबा को 35 लाख रुपए दे दिए। जब सैय्यद को पता चला कि खजाना नकली है तब उसने बाबा से रुपए वापस करने को कहा। पैसे न मिलने पर सैय्यद ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज कराया।