शहर में आतंक का संदिग्ध माड्यूल सामने आने के साथ ही भाजपा ने आज तेलंगाना सरकार पर हैदराबाद को आतंकी तत्वों के लिए सुरक्षित पनागाह बनने से रोकने में ‘‘आपराधिक लापरवाही’ का प्रदर्शन करने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने एक बयान में कहा कि एनआईए ने हैदराबाद में आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भाडाफोड़ किया है और छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है। भाजपा ने तेलंगाना सरकार से हैदराबाद और पुराने शहर को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह बनने से नहीं रोकने पर उसकी आपराधिक लापरवाही को लेकर सवाल किए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर का नरम रूख और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति हैदराबाद की छवि पर बट्टा लगा रही है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज पुराने शहर के कई इलाकों में छापेमारी की और पांच लोगों को हिरासत में लिया जो कथित तौर पर शहर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और उनके पास से कुछ गोलाबारूद बरामद किया है।
हैदराबाद: छापेमारी के बाद BJP ने साधा TRS पर निशाना, बताया- आतंकी तत्वों की पनाहगाह
भाजपा ने तेलंगाना सरकार से हैदराबाद और पुराने शहर को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह बनने से नहीं रोकने पर उसकी आपराधिक लापरवाही को लेकर सवाल किए ।
Written by भाषा
हैदराबाद
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा हैदराबाद समाचार (Hyderabad News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-06-2016 at 14:32 IST