निजामाबाद-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना टेकरियाल बाई पास जंक्शन के पास घटित हुई। कार का ड्राइवर एक ट्रक को दायीं तरफ से ओवरटेक करने की कोशिशि कर रहा था। तभी ट्रक ने कार के पिछले भाग को हिट किया और उसे घसीटते हुए सड़क के दूसरी तरफ ले गया तभी सामने आ रहे ट्रक ने सामने से कार में ट्रक्कर मार दी। ट्रक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक के बीच में खड़ी कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शवों को निकालने के लिए पुलिस के काफी मेहनत करने पड़ी। कार के हिस्सों को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। यह पूरा हादसा कमारेड्डी बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गया।

