तेलंगाना चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी ने सीएम KCR पर तीखा हमला बोलकर कहा है कि वो चाहें तो AMIM को ला सकते हैं। वो यहां तक बोले कि कृपया आप उन्हें लेकर आए। जगह और तारीख तय कर दें, हम उन्हें अपनी ताकत का एहसास करा देंगे।
बीजेपी चीफ बांदी संजय ने सीएम KCR को कासिम चंद्रशेखर रिजवी बताते हुए कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत से उनका मुकाबला करके चुनाव में जीत हासिल करेगी। उनका कहना था कि हम भगवा के बच्चे हैं और इसकी ताकत भी। आपको हमसे लड़ने के लिए जिस किसी का भी सहारा लेना हो ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अपने तरीके से बीजेपी चीफ की बात पर रिएक्ट किया। एक यूजर ने कासिम चंद्रशेखर रिजवी नामकरण पर कहा कि बीजेपी ने बहुत तीखा हमला किया है। एक यूजर ने बांदी संजय को मसखरा तक करार दे दिया। उनता कहना था कि यो जोकर है। राशिद नाम के शख्स ने बीजेपी को आड़े हाथ लेकर कहा कि इसके अलावा भी किसी मुद्दे पर बात कर लिया करें। हर समय हिंदू मुस्लिम के मुद्दे पर मूर्ख बनाते हैं।
एक यूजर का कहना था कि ये ही उम्मीद है तुमसे। बगैर भगवा राजनीति के बीजेपी के लोग कुछ भी नहीं हैं। एक यूजर का कहना था कि बीजेपी चीफ संजय मीडिया के सवालों पर भाग निकलते हैं। क्या उनमें लड़ने की हिम्मत है। उनको AMIM का खौफ है। तभी वो अनाप शनाप बयानबाजी करने लग पड़े हैं।
2018 में 1 सीट ही जीत सकी थी BJP
तेलंगाना में बीजेपी इस बार खासा जोर लगा रही है। 2018 के चुनाव में बीजेपी को हालांकि 1 सीट ही मिल सकी थी। उस दौरान टीआरएस 88 तो कांग्रेस 19 सीटों पर जीती थी। ओवैसी की AIMIM 7 सीटों पर जीतकर चर्चा में आई थी। जबकि टीडीपी 2 सीटें ही हासिल कर सकी थी। चुनाव में टीआरएस के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस और तेदेपा का गठबंधन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। गठबंधन को कुल 21 सीटें ही मिली हैं। इसके उलट कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में 21 सीटें जीती थी। उस दौरान KCR की पार्टी ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी।