बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसमें कहा कि बिहार में अधिकारी किसी से नहीं डरते। यही वजह है कि डीएम एसपी की बात छोड़िए, छोटा बाबू भी संसद का फोन नहीं उठाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम किसी से भी फीडबैक नहीं लेते हैं।

तेजस्वी ने पोस्ट किया कि ‘ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा। नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है? CM को तो होश ही नहीं है। CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए।’

तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर दिया है वह बाल्मीकि नगर जेडीयू सांसद सुनील कुशवाहा का है। इसमें वह अधिकारियों को फोन पर बेबसी दिखा रहे हैं। वीडियो में सांसद कहते हैं कि आपको सुबह से फोन किया जा रहा है लेकिन आप फोन नहीं उठाते हैं। इससे सरकार की बदनामी होती है।

इस वीडियो को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है। इसके बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी के पोस्ट पर कहा कि आरजेडी सरकार में अधिकारियों से कैसा व्यवहार किया जाता था किसी से छिपा नहीं है। तब के जंगलराज को लोग अभी तक नहीं भूले हैं।