उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की पर तेजाब फेंककर उसे और उसकी मां को जला डाला। गाेविंद नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुई घटना में आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी ने लड़की के पिता द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने और लड़की की शादी कहीं और तय होने के बाद यह कदम उठाया। पीड़ित लड़की और उसकी मां को अागरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि लड़की को एसिड पिलाया गया था, जिसकी वजह से अंदरूनी अंगों में गंभीर नुकसान हुआ है। लड़की के चेहरे, गर्दन और सीने का 40 फीसदी हिस्सा जल गया है। उसकी मां का शरीर भी 60 फीसदी जला हुआ है।
पुलिस के अनुसार, लड़की अपनी मां और छोटी बहन के साथ छत पर सो रही थी। पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक रात करीब 1.30 बजे आया और लड़की पर तेजाब फेंक दिया। लड़की चिल्ला कर उठी तो लड़के ने उसे तेजाब पीने पर मजबूर किया। अपने बेटी और बहन को बचाने में मां और बहन भी झुलस गईं, इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक भाग निकाला। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उनकी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने दूसरी जाति होने की वजह से मना कर दिया। उन्होंने अपनी बेटी की शादी धौलपुर में अपने दोस्त के बेटे से तय की थी। 11 जुलाई को दोनों की सगाई भी हो चुकी थी और अगले महीने शादी होने वाली थी।
पिता के अनुसार, आरोपी युवक ने सगाई के मौके पर भी हंगामा करने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उसके परिवार को खबर कर दी, जो उसे ले गए। गोविंद नगर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रेश कुकर ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को उसके एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया है, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
