यूपी के सीतापुर जिले में एक शिक्षक क्लास में बैठकर सिगरेट का धुंआ उड़ाते देखा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। सूचना अफसरों तक पहुंची तो वे भी हैरत में पड़ गए। जांच कराने पर वीडियो और वायरल न्यूज सही निकली। इसके बाद एक्शन में आए अफसरों ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।

सैकड़ों लोगों ने वीडियो देखा: दरअसल सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक बच्चों के सामने ही क्लास रूम में सिगरेट जलाकर पीने लगा। किसी ने उसको ऐसा करते देखा तो वीडियो बना लिया। उसने वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। दिनभर में सैकड़ों लोगों ने उस वीडियो को देखा तो बात फैल गई।

National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

शिक्षकों ने भी इस हरकत की निंदा की: इसकी जानकारी अभिभावकों को हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। शिक्षकों ने भी इसकी निंदा की और क्लासरूम में बच्चों के सामने बैठकर सिगरेट पीने को गलत बताया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने की शिक्षक की आदत की कड़ी आलोचना की। लोगों के विरोध और कार्रवाई की मांग से अफसर भी सहमत थे।

आगे भी जांच कराई जा रही है: कक्षा में सिगरेट पीने की जानकारी और वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच कराई। जांच में वीडियो सही मिला। आनन फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही उसको नोटिस भी जारी की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि घटना की आगे भी जांच कराई जा रही है।