उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे के निकट आज ट्रक और मैजिक गाड़ी की भिड़न्त में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल गये। पुलिस ने बताया है कि आज सुबह टाटा मैजिक गाड़ी 15 सवारियों को लेकर मीरानपुर कटरा जा रही थी कि फरीदपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी।

इस घटना में मैजिक के चालक मनी राम :34: तथा सुरेंद्र कुमार :42: की मौके पर मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल गए, जिनमे तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।