राजस्थान में चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार में व्यस्त नेताओं की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। 7 दिसंबर को जनता ईवीएम बटन दबाकर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर देगी। इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का पलड़ा भारी माना जा रहा है ऐसे में बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया है ताकि युवा प्रत्याशियों के दम पर पार्टी अपनी सीट बचा पाए। चूरू जिले की तारानगर विधानसभी सीट पर भी मामला कुछ ऐसा ही है। यहां बीजेपी ने युवा प्रत्याशी राकेश जांगिड़ पर दांव खेला है।

राकेश जांगिड़ इस क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे पहले बीजेपी के ही जयनारायण पूनियां इस सीट पर 2013 में चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन मुकाबला इतना आसान नहीं हैं। जांगिड़ के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद नरेंद्र बुडानिया भी चुनावी मैदान में कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस से बागी हुए नेता चंद्रशेखर बैद भी निर्दलीय मैदान में उतर आए हैं। ऐसे में मामला त्रिकोणीय बन गया है और तारानगर सीट हॉट सीट बन गई है।

इलाके में बीजेपी प्रत्याशी जांगिड़ की छवि काफी अच्छी है। पढ़े-लिखे और साफ नेता की छवि वाले जांगिड़ ने नगरपालिका के चेयरमैन रहते हुए क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाएं हैं जिस कारण बीजेपी को यह सीट जीतने की उम्मीद है। साथ ही कांग्रेस से बागी हुए नेता चंद्रशेखर बैद की भी इलाके में अच्छी पकड़ है। वे पहले भी तारानगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और इस बार निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे हैं। बैद के मैदान में उतरने के कारण इस सीट पर कांग्रेस को वोट कटने का खतरा है। तारानगर सीट पर कांग्रेस के लिए वोट कटवा खड़ा हैं तो बीजेपी एकदम नए चेहरे पर दांव आजमा रही हैं ऐसे में दिखना दिलचस्प होगा की युवा चेहरे के भरोसे बीजेपी यह सीट जीत पाती है या नहीं।