तमिलनाडु में पिता की मौत के बाद 15 वर्षीय बेटे के भीख मांगकर रिश्नत के पैसे जमा करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। लड़के को अपने किसान पिता की मौत के बाद मिलने वाले मुआवजे को पाने के लिए पैसे जमा करने पड़े। भीख मांगते इस लड़के की वीडियो और तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले की है।

जानकारी के मुताबिक पिछले साल फरवरी माह में एक 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी। सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत करीब डेढ़ साल बाद उसके बेटे अजीत को 12500 रुपए का मुआवजा मिलना था। मगर जब अजीत मुआवजा लेने गांव के सरकारी दफ्तर गया तो वहां अधिकारी ने उससे मुआवजे का चेक देने के बदले 3000 रुपए की रिश्वत की मांग की।

अजीत के पास भीख मांगकर पैसे जुटाने के सिवाए कोई चारा नहीं था। हालांकि उसका भीख मांगने का तरीका बेहद अलग था। अजीत ने एक बैनर बनाया जिसपर उसने भीख मांगने का कारण बताया। अजीत के बसों और पब्लिक प्लेस पर भीख मांगने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। अजीत को एक ही दिन में करीब दो हजार रुपए मिल गए थे। जब उलुन्दूरपेट तहसीलदार से इस बारे में संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।

Read Also: 68 साल के शख्स को मिली दोहरी उम्रकैद, 8 साल से कर रहा था बेटी का बलात्कार, दो बच्चे भी थे

(वीडियो सॉर्स: NDTV)