गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने की घटनाओं से अभी सैमसंग को निजात नहीं मिली थी कि कंपनी के नोट 2 स्मार्टफोन में भी आग लगने की खबर है। शुक्रवार को चेन्नई आ रही एक घरेलू फ्लाइट में एक के सैमसंग नोट 2 स्मार्टफोन में आग लग गई। डीजीसीए ने सैमसंग के अधिकारियों को सोमवार को इस सिलसिले में समन किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना इंडिगो की फ्लाइट में लैंडिंग से ठीक पहले हुई। ओवरहेड बिन में रखे एक यात्री के सैमसंग नोट 2 फोन में आग लग गई। हालांकि समय रहते गौर कर लेने से बड़ा हादसा टल गया। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को इसका पता लगा तब लगा जब आग लगने से फ्लाइट में धुंआ उठने लगा। ओवरहेड बिन को खोलकर देखा गया तो सैमसंग फोन से धुआं निकल रहा था, जिसे तुरंत बुझाया गया।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के प्रवक्ता ने बताया कि घटना में प्लेन या यात्री को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि सभी सैमसंग नोट स्मार्टफोन को फ्लाइट के दौरान बंद करके रखें या हो सके तो इसे लेकर ही ना आएं। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है यात्री ने मोबाइल को स्विच ऑफ करके ना रखा हो।
Read Also: गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के बदले गैलेक्सी S7 या S7 Edge देगी सैमसंग
आग लगने को लेकर नोट 7 भी विवादों में :
बता दें कि सैमसंग का कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन भी आग लगने को लेकर काफी विवादों में बना रहा। दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कई जगहों पर इस फोन को चार्ज करते हुए बैटरी में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं। जिसके बाद कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री स्थगित कर दी थी और पहले बेची जा चुकी 25 लाख इकाइयों को वापस मंगा लिया था।
Suspected fire in #Samsung Note 2 phone in Indian passenger aircraft, no damage caused to airline or passengers. pic.twitter.com/zMJq0cczkt
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) September 23, 2016
Fire incident inside IndiGo flight (Singapore to Chennai) when a Samsung note 2 in a bag in the hat-rack emitted smoke.
— ANI (@ANI) September 23, 2016
The aircraft made a normal landing at Chennai airport, and all passengers were deplaned as per normal procedure.
— ANI (@ANI) September 23, 2016