शहर के रेलवे स्टेशन पर हुई 24 वर्षीय महिला आईटी पेशेवर की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को संदिब्ध की सीसीटीवी तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरोंं में नीली शर्ट पहने एक व्यक्ति रेलवे पटरियां पार करते और रेलवे स्टेशन के परिसर से बाहर कूदकर जाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने बताया कि यह फुटेज पास के मकान में लगी सीसीटीवी से लिया गया है।
व्यस्त रहने वाले नुगमबक्कम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने इंफोसिस कर्मचारी स्वाति की हथियार से वार कर हत्या कर दी थी।
हादसे के वक्त वह सुबह साढ़े छह बजे कार्यालय जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसबीच यहां स्वाति की याद में कैंडल मार्च निकाला गया।