चेन्नई में सोमवार सुबह एक ऑटाे ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। कथित ताैर पर नशे में तेज रफ्तार पोर्श कार चला रहे कानून के एक छात्र ने ऑटाे में टक्कर मारी थी। मामले में 22 साल के विकास विजयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे हुए हादसे में कम से कम तीन और ड्राइवर घायल हुए हैं। नशे में धुत छात्र ने शहर की कैथड्रल रोड पर पार्क किए गए दर्जन भर ऑटो रिक्शा पर लग्जरी कार पोर्श चढ़ा दी। कुछ ऑटो में ड्राइवर सो रहे थे। मौके पर ही एक ड्राइवर, अरुमुगम की मौत हो गई। हादसे में कुछ ऑटो पिचक कर कबाड़ का ढेर बन गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”छात्र विकास विजयानंद गाड़ी चलाते वक्त शराब के नशे में था। हम जांच कर रहे हैं।”
हादसे में घायल हुए चश्मदीद ड्राइवर सुंदर ने चैनल को बताया, ”मैंने तेजी से ब्रेक लगने की जोरदार आवाज सुनी… बस। मेरे सीने में दर्द शुरू हुआ और कुछ ही देर में होश गंवा बैठा। जब पुलिस आई, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हुआ है। उन्होंने (पुलिसवालों) सिर्फ कार ड्राइवर की मदद की और उसे ले गए। करीब 20 मिनट बाद हमारे लिए एक एम्बुलेंस आई।”
