दिल्ली में मतदान हो चुका है लेकिन स्वाति मालीवाल मामले पर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्वाति मालीवाल ने अब न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में में संजय सिंह से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर शिकायत करोगी तो बीजेपी का एजेंट घोषित कर दिया जाएगा।
टॉइम्स नाउ के इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने बताया कि घटना के बाद वहां वो सिविल लाइंस थाने गई थीं लेकिन बहुत सारी फोन कॉल्स आने की वजह से वो औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवा सकीं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “जब में थाने में थी, तब मुझे मीडिया से बहुत सारे फोन कॉल आए। मैं डर गई। मैं इसे सियासी मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मैं वहां से उठी और घर वापस आ गई। बाद में संजय सिंह जी मुझसे मिलने के लिए आए।”
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “संजय भाई से वहीं पर मेरी बात हुई है। उन्होंने ये बोला हम बात करेंगे। हम एक बार बैठते हैं बात करेंगे। उस समय मैं इतनी घबरा गई क्योंकि मेरे को जो मीडिया वालों के कॉल आने शुरू किए। मैंने इतनी महिलाओं की मदद की है जिंदगी में लेकिन उस समय मैंने खुद को बहुत कमजोर पाया। मुझे उस समय बहुत दर्द हो रहा था। मैं वहां से उठकर गई। मेरे पास संजय सिंह जी आए। उन्होंने मेरा हाल देखा।”
रोते-रोते संजय सिंह को दी पूरी जानकारी दी
स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्होंने रोते-रोते घटना के बारे में पूरी जानकारी के संजय सिंह को दी। उन्होंने कहा, “उसके बाद वो अरविंद जी के घर पर भी गए, बिभव से भी मिले। ये सब अगले दिन उन्होंने मुझे बताया क्योंकि वो दोबारा आए थे। संजय सिंह ने खुद एडमिट किया कि बिभव ने मुझे मारा।”
आप सांसद ने कहा कि जब वो थाने से घर पहुंचीं तो पार्टी के लोग आना शुरू हुए। सभी ने उनसे कहा कि अगर तुम शिकायत करोगी तो तुमको बीजेपी का एजेंट बना दिया जाएगा। तुम्हें झूठा साबित किया जाएगा लेकिन संजय भाई ने मेरी स्थिति समझी और मेरी आवाज उठाई और मेरे पक्ष में अरविंद केजरीवाल के कहने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वो बिलकुल सच बोल रही हैं।
