छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर हमला करने से 25 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत से पूरे देश में शोक और गुस्सा नजर आ रहा है। मशहूर टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। राजदीप ने अपने गुस्से में सराकार और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को लपेटे में लिया है। राजदीप ने ट्विटर पर पूछा है कि सुकमा जैसी घटनाओं पर पूर्व की यूपीए सरकार से इस्तीफा मांगने वाले आज कहां हैं। राजदीप के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया। ऐसा नहीं है कि लोगों ने शिर्फ उनकी खिंचाई ही की, बहुत से यूजर्स उनकी बात से सहमत भी नजर आए। आपको बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में 300 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोल दिया था जिससे 25 जवान शहीद हो गए।
राजदीप सरदेसाई ने सुकमा हमले के कुछ घंटों बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि अगर ये नक्सली हमला यूपीए के शासनकाल में होता तो ट्विटर पर सबसे पहला रिएक्शन होता कि गृह मंत्री को हटाओ। लेकिन आज ऐसा नहीं है..कहां हैं वो मानवाधिकार वाले। राजदीप के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा सा खड़ा कर दिया। लोगों के कमेंट आने शुरु हो गए। कुछ कमेंट राजदीप के बयान से सहमती में तो बहुत सारे उनके बयान के खिलाफ।
When Naxal attacks took place in UPA, first response on twitter would be: sack the HM. Now, its about where are human rts activists!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 24, 2017
कुछ यूजर्स ने राजदीप के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आप पत्रकारिता छोड़ कर राजनीति में क्यों नहीं आ जाते। पत्रकार रहते हुए विपक्ष की तरह बातें करना बंद कीजिए। एक यूजर ने लिखा कि अगर राजदीप जैसे लोग हों तो दुश्मनों की जरूरत ही नहीं है।
@sardesairajdeep No need of enemy , if these kind of journalist we have A WOLF IN SHEEP’S CLOTHING
I will not say “SHAME ON YOU” a person who is prejudiced— pawan behl (@tweet4unv) April 24, 2017
@sardesairajdeep Bhaishab tweet like a senior journalist not like an opposition party,
— Ashish Kumar Jain (@ashishjainkgp) April 24, 2017
यूजर्स ने राजदीप से सहमति जताते हुए लिखा कि ऐसे लोग अपनी पवित्र गाय का दूध निकालने में व्यस्त हैं । वहीं कुच यूजर्स ने राजदीप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस्तीफा देने की अपील भी की।
@sardesairajdeep @rajnathsingh जी, सुकमा नक्सली हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुये आपको इस्तीफा दे देना चाहिए था, क्यूंकि आप गृहमंत्रालय संभालने लायक नही हो
— Rahul Kajal (@RahulKajal3) April 24, 2017
