चंडीगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें एक स्टूडेंट की मौत हो गई है जबकि 12 घायल हुए हैं। दरअसल चंडीगढ़ के एक कॉन्वेंट स्कूल में एक विशालकाय पेड़ के अचानक गिर जाने की वजह से ये हादसा हुआ। चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में ये हादसा हुआ है जहां हादसे में 12 छात्र घायल हो गये हैं।
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द ट्रिब्यून के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में तब हुआ जब अचानक ही एक बहुत पुराना और विशालकाय पेड़ गिर पड़ा। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और 12 छात्र घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया है जबकि अन्य को जिन्हें ज्यादा चोट लगी हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं इस इलाके के पार्षद महेश इंदर सिद्धू ने बताया कि इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है जबकि एक अन्य छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। चंडीगढ़ के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए स्कल पहुंचे हैं। वहीं हादसे की सूचना पाकर कई अभिभावक स्कूल पहुंचे हैं। घटना के बाद स्कूल में पैरेंट्स की भीड़ इकट्ठा हो गई है।