मालदा जिले के मानिकचक में ट्यूशन पढ़कर लौट रहे स्टूडेंट की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस बात पर गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे इना मंडल को चंचल कस्बे से आ रही बस ने कुचल दिया। इलाज के लिए जब उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद देखते ही देखते वहां भीड़ इक्ट्ठी होनी शुरू हो गई। फेरिवालों के अतिक्रमण से गुस्साए लोगों ने सड़क किनारे लगी हुई करीब 15 दुकानों में आग लगा दी। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने आरएएफ को मौके पर तैनात कर दिया। आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर कर के स्थिति पर काबू किया।