दसवीं क्लास में फेल होने पर एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र जितेन्द्र ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी।

परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहने के बावजूद वो पास नहीं हो पाया। इसी बात से दुखी जितेन्द्र ने कुशालपुर गांव में एक पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार को उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजे आए हैं। परिवार का कहना है कि नतीजे आने के बाद हमने जितेन्द्र को समझाया था उसे शांत कराया था। वो दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकला था।