जम्मू कश्मीर के उरी पर हुए हमले में भारत के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं जिससे साबित हो सकता है कि चारों आतंकी पाकिस्तान से आए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आतंकियों के पास से दो वायरलेस सेट मिले हैं। ये दोनों ही सेट जापान के हैं। दोनों पर ही उर्दु में ‘बिल्कुल नया’ और इंग्लिश में ‘NEW’ शब्द लिखा मिला है। खबर के मुताबिक, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बताया है कि वे लोग उन वायरलेस को बनाने वाली कंपनी ICOM से बात कर रहे हैं। इससे पता लगेगा कि वे वायरलेस किन लोगों ने कहां से खरीदे थे। ICOM से जानकारी मिलने के बाद कुछ हद तक मामला साफ हो सकता है। वहीं गृह मंत्रलाय के एक अधिकारी ने बताया है कि भारत मिली जानकारी को पाकिस्तान से भी शेयर करेगा। मारे गए चार आतंकियों के पास से कुल 48 सामान मिले थे। उनमें दो नक्शे, हमला करने की जगह की जानकारी भी शामिल थी। सभी सबूतों को आर्मी ने NIA को सौंप दिया था।

इन आतंकियों ने अपने पास मौजूद जीपीएस का डाटा पहले ही डिलीट कर दिया। गौरतलब है कि पठानकोट में मारे गए आतंकी ऐसा नहीं कर पाए थे। लेकिन फिर भी जीपीएस डिवाईस का सीरियल नंबर यह पता करने के लिए काफी है कि उन्हें कहां से खरीदा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक उन जीपीएस डिवाइस को यूएस की कंपनी गारमिन से खरीदा गया था।

गौरतलब है कि पिछले रविवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ऊपर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आर्मी ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कई जगहों पर घुसपैठ की कोशिशों को भी सेना ने नाकाम किया है। उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 15 आतंकियों पर सेना ने फायरिंग की थी जिसमें से 10 आंतकी मारे गए थे बाकी 5-6 आतंकी वापस भाग गए थे।

Read Also: नवाज शरीफ ने भारत पर साधा निशाना, कहा- कश्मीर “ज्यादतियों” का नतीजा हो सकता है उरी हमला