उरी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। 18 सितंबर को हुए इस हमले की पीएम मोदी ने निंदा की। पीएम मोदी ने इसके लिए तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘हम उरी में हुए कायराना हमले की निंदा करते हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें सजा जरूर दी जाएगी।’ दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘शहीद हुए सैनिकों को हम सलाम करते हैं। देश उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखेगा।’ लेकिन लोगों को पीएम का ट्वीट कुछ पसंद नहीं आया। एक ने पीएम से एक्शन की डिमांड की। उसने लिखा, ‘सर अब एक्शन दिखाइये, भाषण से मन भर गया।’ दूसरे ने लिखा कि अगर मोदी पाकिस्तान को सबक सिखा देंगे को उनकी आने वाली सात पीढ़ियां बीजेपी को ही वोट देंगी। वहीं एक ने पीएम मोदी का 2013 का ट्वीट भी दिखाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादी एक बटालियन मुख्यालय में घुस गए थे। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हमले की चपेट में आया स्थल यहां से 102 किलोमीटर और सेना के ब्रिगेड मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई। आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई।
पीएम मोदी ने यह ट्ववीट किए थे-
We strongly condemn the cowardly terror attack in Uri. I assure the nation that those behind this despicable attack will not go unpunished.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
We salute all those martyred in Uri. Their service to the nation will always be remembered. My thoughts are with the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
We salute all those martyred in Uri. Their service to the nation will always be remembered. My thoughts are with the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
इसपर लोगों के ऐसे-ऐसे ट्वीट आए-
इसके जिम्मेदार लोगो को अगले 100 सालो में सजा मिल जायेगा ना ? ?
— पकाऊ (@PakauTweet) September 18, 2016
— Chandra Mouli ? (@IamChandraM) September 18, 2016
(यह ट्वीट ओरिजनल है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल जनसत्ता नहीं करता)
. @narendramodi Enough of condemnation already, if you want to come to power in 2019, please act now
— chacha monk (@oldschoolmonk) September 18, 2016
https://twitter.com/WoCharLog/status/777421041412997120
सर अब केवल action दिखाइये, भाषण से मन भर गया है !#UriAttack #AttackOnIndia
— आदित्य Raghuvanshi (@GanatraParesh) September 18, 2016
कुछ ऐसा ही #PathankotAttack के समय सुना था !
हाथ जोड़ते है आप को की भाषण मत दीजिये परिणाम दीजिये !#UriAttack— आदित्य Raghuvanshi (@GanatraParesh) September 18, 2016