जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल ने मंगलवार (18 अक्टूबर) की रात को पुराने बारामुला में कुछ आतंकी ठिकानों पर छापा मारा। सुरक्षा बल के जवानों ने वहां से 44 लोगों को पकड़ा है। उन लोगों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। फोर्स को उन लोगों के पास से बम, चीन और पाकिस्तान के झंडे भी मिले हैं। लोगों के पास जेश ए मोहम्मद के लेटर पेड होने की बात भी सामने आई है।
Security forces also apprehended 44 persons involved with terror related activities during the operation
— ANI (@ANI) October 18, 2016