केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर की स्थिति पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की है। इससे पहले सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की थी। फोन पर सिंह ने मुफ्ती को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
… this vicious cycle of violence wont stop. Only after lethal use of force ends can we begin to pull the valley back from abyss: OAbdullah
— ANI (@ANI_news) July 11, 2016
For our part JKNC will play whatever role is required to help normalise situation. But onus lies on state & central govts: Omar Abdullah
— ANI (@ANI_news) July 11, 2016
Read Also: बुरहान की याद में कश्मीर के विधायक राशिद ने रखा कार्यक्रम, कहा- वह लोगों के दिलों पर राज करता था
बता दें, आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रदर्शनकारियों ने एयरबेस को अपना निशाना बनाते हुए पथराव किया है। इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक वहां अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के थानों से हथियार लूटने और सरकारी बिल्डिंग्स को जलाने का भी आरोप है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मिलकर एक पुलिस जीप को नदी में फेंक दिया था। इसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी।
Read Also: कश्मीरः मस्जिदों में लगे भारत विरोधी नारे, युवाओं से कहा- भारत के खिलाफ करो जिहाद
वहीं, स्थिति को काबू में करने के लिए महबूबा सरकार ने एक मीटिंग भी की थी। इसके साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई थी। इससे पहले राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इस हिंसा के प्रति दुख जताया था।