25 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज करने से पहले राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए ये स्पेशल स्क्रीनिंग 17 जनवरी को रखी जाएगी। मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी की स्पेशल स्क्रीनिंग की बात पर कंगना ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हमारी नेशनल हीरो हैं और फिल्म झांसी की रानी के पराक्रम की कहानी है।
गर्व की है बात: फिल्म रिलीज से पहले राष्ट्रपति भवन में मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी की स्क्रीनिंग पर जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के सीइओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी फिल्म को पहले राष्ट्रपति जी देखेंगे। वहीं फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के अहम किस्सों की दास्तां है।
फिल्म में कंगना के साथ इनका है अहम किरदार: फिल्म की पहली झलक ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। एक तरफ जहां लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की तो वहीं ट्रोलर्स ने भी फिल्म को निशाने पर लिया और कंगना के कई मीम्स वायरल हुए। बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत के साथ अंकित लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, डेनी, सुरेश ओबेरॉय अहम किरदारों में हैं। वहीं इस फिल्म के साथ ही कंगना डायरेक्शन में भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को जी स्टूडियो ने कमल जैन के साथ प्रोड्यूस किया है।
अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी फिल्म: बता दें कि फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक मणिकर्णिका: द क्ववीन ऑफ झांसी हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म की टक्कर ठाकरे, त्रिदेव और लिहाफ से होगी। गौरतलब है कि ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य किरदार में हैं।

