संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ चल रहा मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली चोरी मामले में प्रशासन ने अभी तक सांसद बर्क के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन अब प्रशासन ने उनके घर की सप्लाई भी काट दी है। प्रशासन ने यह सांसद बर्क पर एक्शन उनके घर पर लगे मीटर की जीरो रीडिंग देख कर लिया है। बिजली विभाग ने बताया है कि जांच के दौरान बर्क के घर लगे जीरो मीटर रीडिंग मिली है साथ ही मीटर टेम्परिंग के भी सबूत मिले हैं।
विद्युत समिति के अध्यक्ष भी है बर्क
संभल के सांसद बर्क जिला विद्युत समिति के अध्यक्ष भी है। विभाग ने उनपर बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। बिजली विभाग का कहना है कि जिला विद्युत समिति का मुख्य काम जिले में बिजली चोरी को रोकना है। लेकिन सांसद बर्क पर आरोप है कि उनके घर लगे मीटर की रीडिंग जीरो पाई गई है। विभाग ने जीरो मीटर रीडिंग मिलने के बाद जांच शुरू की।
RAF की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
प्रशासन ने सांसद आवास पर लगे पुराने बिजली मीटर को हटाकर दो नए स्मार्ट मीटर लगाए थे। जिसके बाद मीटर की रीडिंग देखने के लिए विभाग की टीम पहुंची तो उसने सांसद के आवास की दूसरी मंजिल पर लगे बिजली का लोड चेक किया। जहां विभाग को ये पता चला कि सांसद के घर में बिजली का कितना इस्तेमाल होता है। विभाग की इस कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पीएसी के जवान मौके पर मौजूद रहे। इतना ही नहीं आरएएफ का महिला दस्ता भी तैनात रहा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह तड़के ही बिजली विभाग के पूरी टीम संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंची। जहां पता चला कि सांसद के घर में लगे 2 मीटरों में टेम्परिंग की गई है। कुछ दिन पहले ही विभाग ने सांसद के घर से पुराने मीटर हटाकर नया और स्मार्ट मीटर लगाए थे।
सांसद बर्क के घर दो बिजली कनेक्शन है। एक कनेक्शन सांसद बर्क के नाम पर रजिस्टर्ड है जो दो किलोवाट का है। वहीं दूसरा कनेक्शन उनके दादा और पूर्व सांसद शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर है। ये भी दो किलोवाट का है। हालांकि उनके दादा के इंतकाल के बाद मीटर अपडेट नहीं किय गया। पढ़ें संभल से जुड़ी सभी बड़ी खबरें-