बिहार के पूर्णिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे पर मां के साथ मिलकर रॉड से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी और उसकी मां को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। अपराध में इस्तेमाल हुए रॉड और लैपटॉप को भी सीज कर दिया गया। आरोपी की मां पर जुर्म के सबूत मिटाने का आरोप है।
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने बताया कि 14 साल के आरोपी लड़के ने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरीयल्स के एपिसोड्स देखकर पिता की हत्या की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी और बिजनेस था। आरोपी ने बताया कि पिता उपेंद्र (पेशे से कपड़ा कारोबारी) उस पर और उसकी मां पर अत्याचार करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई। योजना के मुताबिक पिता की हत्या के बाद मां और बेटे सारी प्रॉपर्टी और बिजनेस के मालिक बन जाते। आरोपी द्वारा पिता को रॉड से पीट-पीटकर मारने के बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां ने सबूत मिटाने में उसकी मदद की।
गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। हालांकि सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे प्रोग्राम समाज में जागरुकता लाने के लिए है। दोनों सीरियल्स अपराधों का नाटकीय रूपांतरण प्रस्तुत कर लोगों को सचेत करने का काम करते हैं, जिससे इस तरह की घटना से पब्लिक सावधान रह सके।

