यूपी के गाजियाबाद से एक महिला इग्जेक्युटिव को अगवा कर लिया गया है। महिला ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal में काम करती है। यह कर्मचारी गुड़गांव ऑफिस में काम करती थी। बुधवार शाम वह ऑफिस से घर जाने के लिए निकली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार हुई, जिसके बाद से वो गायब है। पुलिस ने अगवा लड़की की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की का नाम दीप्ति सरना है जो स्नैपडील के लीगल डिपार्टमेंट में काम करती है। घटना हिंडन नदी के इलाके में हुई। स्नैपडील के पीआर आशना खुराना ने बताया, ”वह फोन पर अपने पिता से बात कर रही थी। इसी दौरान उसे पता चला कि ऑटोवाला उसके अपहरण की योजना बना रहा है। उसने शोर मचाया, लेकिन उस पर हमला हुआ। इसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया।”
स्नैपडील के को-फाउंडर कुनाल बहल ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।
Deeply disturbed by news of our @Snapdeal team member getting abducted yest. We are working closely w/ authorities to secure her safety.
— Kunal Bahl (@1kunalbahl) February 11, 2016