राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सतीरामपुर गांव में एक 28 वर्षीय महिला ने भाई की मौत के सदमे में भाई की ही जलती चिता में कूदने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो तीन साल से तीन बच्चों की विमंदित मां दुर्गा :28: अपने भाई वेलाराम मनात :3: के साथ रह रही थी। वेलाराम गत गुरूवार को एक सडक हादसे में घायल को गया था, जिसकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। कल उसका अंतिम संस्कार किया गया।
उन्होंने बताया कि सडक हादसे के बाद से ही वेलाराम की विमंदित बहन दुर्गा अवसाद में थी। जैसे ही ग्रामीण वेलाराम का अंतिम संस्कार करके वापस लौटे, दुर्गा श्मशान गई और भाई की जलती चिता पर छलांग लगा दी। कुछ समय एक स्थानीय व्यक्ति ने देखकर परिजनों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जब तक परिजन वहां पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों द्वारा उसके मरने की पुष्टि होने के बाद उसके आधे जले शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
राजस्थान: भाई की मौत के सदमे में महिला की जलती चिता पर कूदने से मौत
सडक हादसे के बाद से ही वेलाराम की विमंदित बहन दुर्गा अवसाद में थी।
Written by भाषा
जयपुर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-07-2016 at 22:03 IST