सेंसर बोर्ड के कामकाज की समीक्षा के लिए गठित श्याम बेनेगल समिति सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अपने कार्यकाल के विस्तार की मांग करेगी। समिति का गठन फिल्म प्रमाणन के लिए एक समग्र ढांचा उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। समिति को इस महीने के आखिर तक अपनी सिफारिशें देनी थी। बेनेगल ने कहा, ‘हमने अभी-अभी सभी हितधारकों से प्रतिक्रिया हासिल करने का काम पूरा किया है। एक हफ्ते के भीतर हमारी अगली बैठक होगी। हम कार्यकाल के विस्तार की मांग करेंगे क्योंकि यह काम जल्दबाजी में नहीं हो सकता।’ यह पूछे जाने पर कि वह कितने लंबे विस्तार के बारे में सोच रहे हैं, प्रसिद्ध निर्देशक ने कहा कि यह एक महीना या उससे ज्यादा हो सकता है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस साल एक जनवरी को बेनेगल की अध्यक्षता वाली समिति का गठन किया था। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से जुड़े विवादों की पृष्ठभूमि में समिति का गठन कर उससे दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। बेनेगल के अलावा समिति में अभिनेता कमल हासन, फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा और गौतम घोष, विज्ञापन जगत के पीयूष पांडे, फिल्म समीक्षक भावना सोमाया और कुछ अधिकारी शामिल हैं।

