देहरादून की रहने वाली गुरप्रीत कौर की शादी 5 साल पहले गुरजीत से हुई थी। दोनों का 5 साल का बेटा भी है। गुरजीत बिजनेस के कारण अक्सर शहर से बाहर रहा करता था। उसकी गैरमौजूदगी में गुरप्रीत का अपने मकान मालिक के लड़के आशीष के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर हो गया। पति जब शहर से बाहर होता तो दोनों ज्यादातर समय साथ ही रहते। शनिवार रात किसी बात को लेकर आशीष ने ही गुरप्रीत की मौत का कारण बन गया।
जिस समय गुरप्रीत की हत्या हुई उस समय उसके पति गुरजीत बिजनेस के सिलसिले में चंडीगढ़ में थे। पति की पीठ पीछे में वो आशीष के साथ स्कूटी से घूमने निकल गयी। दोनों टी स्टेट के जंगलों में सड़क किनारे खड़े बातचीत कर ही रहे थे कि तभी दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया और आशीष ने गुरप्रीत की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आशीष मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी लेकिन शुरू में हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने आशीष के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो पता चला उसने हत्या से कुछ देर पहले ही गुरप्रीत के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की थी। इस सेल्फी की मदद से पुलिस ने चंद मिनटों में ही केस सुलझा दिया। आशीष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी तक आशीष पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आशीष के भाई और उसके एक दोस्त को हिरासत में ले रखा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए हिमाचल और पंजाब समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
गुरप्रीत की हत्या के बाद उसके घरवाले सदमे में हैं। मृतक लड़की के पिता सरदार गुरुचरण सिंह का कहना है कि वो आशीष के बारे में नहीं जानते। रात पुलिस वाले ने बताया कि गुरप्रीत की मौत हो चुकी है। उन्हें यह तक नहीं मालूम कि उनकी बेटी को किसने और क्यों मारा।’
देहरादून के एसएसपी डॉक्टर सदानंद दाते ने मीडिया को बताया कि अभी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, अभी हम उसके संभावित स्थानों में छापेमारी कर रहे हैं और जल्द ही वो हमारी गिरफ्त में होगा।’