आतंकवादी हमले के सात दिन बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे में तीन दिन से चल रहे व्यापक तलाशी अभियान पूरा होने और इसके सुरक्षित की घोषणा की। यह अभियान थलसेना, एनएसजी और वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने संयुक्त रूप से चलाया। बगल के गुरदासपुर में भी सुरक्षा बलों ने तीन दिन से चलाए जा रहे व्यापक तलाशी अभियान को खत्म कर दिया क्योंकि वहां कोई संदिग्ध आतंकवादी नहीं मिला जैसा कि स्थानीय लोगों ने दावा किया था। गुरदासपुर में पुलिस अधीक्षक (जांच) बटाला, प्रदीप मलिक ने कहा कि तलाशी अभियान पूरा हो गया है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।