प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते बड़े आतंकवादी हमले के निशाने पर आए पठानकोट वायुसैनिक अड्डे का आज दौरा किया और वहां के हालात की समीक्षा की। पीएम ने संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले के बाद सुरक्षा बलों की ओर से किए गए पलटवार पर उनकी सराहना कर संतोष जताया।

इस आतंकवादी हमले से निपटने के लिए अपनाए गए तौर-तरीकों पर विपक्ष की आलोचना झेल रहे मोदी को एयर बेस में हमले के बाद किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ चार दिन तक अभियान चलाना पड़ा था।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मोदी ने सामरिक तौर पर अहम भारतीय वायुसेना के बेस का दौरा किया जहां वायुसेना प्रमुख अरूप राहा और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारियों ने उन्हें हमले और उसके बाद नक्शों, हवाई तस्वीरों और आॅपरेशनल तस्वीरों की मदद से सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों पर किए गए पलटवार का ब्योरा दिया । इस दौरान भारतीय थलसेना, एनएसजी और बीएसएफ के प्रमुख भी मौजूद थे।

मोदी के एयर बेस दौरे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘किए गए फैसलों और उन्हें अमल में लाए जाने, हमारे कुशल पलटवार का आधार बने फैसलों पर गौर कर संतोष जताया।’’ एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों के बीच समन्वय पर भी गौर किया । जमीनी स्तर पर काम करने अपने जवानों की बहादुरी और समर्पण की तारीफ की । वे हमारी शान हैं ।’’