बिहार के सासाराम में जिला अदालत परिसर में हुए बम धमाके में एक की मौत हो गई है। अपराधियों ने कथित तौर पर बुधवार (13 जुलाई) को सासाराम कोर्ट के बाहर बम धमाका किया जिसमें एक शख्स की जान चली गई। कईयों के घायल होने की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका कोर्ट परिसर में खड़ी मोटरसाईकिल में हुआ।
दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने जहां कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। इससे पहले मई माह में भी सासाराम कोर्ट के नजदीकी इलाके में बम विस्फोट की घटना हुई थी।
(विस्तृत ख़बर की प्रतीक्षा…)
