बिग बॉस 11 से पूरे भारत में मशहूर हुईं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के शो में हंगामा हुआ है। ये हंगामा मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस रोड स्थित दुबे मैरिज गार्डन में सपना चौधरी का डंस शो था। सपना का डांस देखने के लिए वहां बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह भर जाने के बाद पुलिस ने बाकी लोगों को बाहर ही रोक दिया। अंदर ना जाने की खीझ में इन लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में कुछ लोग चोटिल भी हुए। भीड़ को हिंसक होता देख वहां मौदूज लगभग सवा सौ पुलिस वालों ने अंधाधुंध लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। इस भारी हंगामे के चलता वहां का ट्रैफिक लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा।
आपको बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की रहने वाली हैं। उनके रागिनी पूरे हरियाणा और उसके आसपास के जिलों में काफी लोकप्रिय हैं। बिग बॉस 11 में शिरकत करने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश भर में फैल गई। सपना अपने हुनर और बिग बॉस में अपने सफर के दम पर फिल्मी दुनिया में कदम रखने में भी सफल हो गई हैं। सपना हिंदी फिल्म सहित भोजपुरी फिल्म में भी जल्द अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
सपना चौधरी का बिग बॉस में सफर बहुत लंबा तो नहीं रहा लेकिन वो जब तक घर में रहीं दर्शकों को अपने डांस से मंत्रमुग्ध करती रहीं। शो में वह हिना खान के काफी करीब थीं। शो से आउट होने के बाद सपना ने हिना को ही शो का विनर बनने की बात भी कही थी।
