संभल में होली से पहले विवादित स्थल (जामा मस्जिद) के पास भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। विवादित स्थल पर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 3 लेकर की सुरक्षा लगाई गई है। मौके पर पीएसी भी तैनात की गई है। इसके अलावा प्रशासनिक अफसरों के साथ सभी मजिस्ट्रेट अलर्ट मोड पर हैं। सदर कोतवाली और नखासा क्षेत्र में बनाए गए प्वाइंट पर पुलिस-पीएसी मुस्तैद है।

ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जा रही नजर

इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात है। सीसीटीवी और ड्रोन से पूरे इलाके में नजर रखी जा रही है। बता दें कि विवादित स्थल के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। उसके बाद हिंसा वाले क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा एलआईयू को भी अलर्ट रखा गया है। संवेदनशील इलाके में सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

सीओ अनुज चौधरी का भी आया बयान

गुरुवार को होली को लेकर हुई बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान में कहा था, ‘जुम्मा साल में बार-बार आता है और होली एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में जिस किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा या जो भी है तो वह उस दिन घर से न निकले। और यदि निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सब एक जैसे हैं, रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम पक्ष पूरे साल ईद का इंतजार करता है, उसी तरह से हिंदू पक्ष भी होली का इंतजार कर रहा है। ये हिंदू पक्ष के लिए भी है कि यदि कोई इससे बच रहा है तो उस पर भी रंग न डाले।’