Sambhal Jama Masjid News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को लेकर अभी भी विवाद की स्थिति है, हिंदू पक्ष मानता है कि वहां पर हरि-हरि का मंदिर हुआ करता था जिसे तुड़वाकर मस्जिद का निर्माण हुआ। इस मामले में लंबे समय से अदालत में सुनवाई चल रही है, हाई कोर्ट में भी कई घंटों की बहस हो चुकी है। अब इस बीच हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान संभल की जामा मस्जिद को विवादित ढांचा लिखवाया गया है।

हाई कोर्ट ने मस्जिद को लेकर क्या कहा?

जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस रोहित रंजन ने सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद को विवादित ढांचा लिखवाया है।बता दें कि हिंदू पक्ष लगातार इसे विवादित ढांचा बता रहा है, यह पहली बार है जब सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने भी ऐसा ही कह दिया है। इसी वजह से हिंदू पक्ष थोड़ा खुश है तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इसे एक झटके के रूप में देख रहा है।

ASI रिपोर्ट में क्या पता चला था?

वैसे इससे पहले भी इलाहाबाद हाई कोर्ट से ही मुस्लिम पक्ष को झटका लगा था। तब अपील की गई थी कि जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत दे दी peS। उस मांग को लेकर ही हाई कोर्ट ने ASI से एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा था। तब कोर्ट ने तीन सदस्यों की एक टीम गठित की थी, उसमें प्रशासन का एक सदस्य, ASI का अधिकारी भी शामिल किया गया था।

कुछ घंटों के सर्वे के बाद ASI ने जो अपनी रिपोर्ट सौंपी, उसमें कई बड़ी बातें सामने आईं। ASI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभी रंगाई-पुताई की कोई जरूरत नहीं है, अब उसी रिपोर्ट को आधार बनाकर कोर्ट ने भी इसकी इजाजत नहीं दी है। उसी रिपोर्ट में कुछ बदलाव के संकेत भी दिए गए।

जामा मस्जिद में हुए बदलाव?

रिपोर्ट में ही बताया गया है कि मस्जिद में कई बदलाव देखने को मिले हैं। मस्जिद की फर्श के जो टाइल्स और पत्थर हैं, उनमें बदलाव देखने को मिला है। इसके अलावा मस्जिद के कई हिस्सों में सुनहरे, लाल, हरे और पीले रंग की मोटी तामचीनी पेंट भी किया गया है। दावा हुआ है कि इस पेंट के जरिए मूल सतह को ढकने की कोशिश हुई है।