उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर शौचालय साफ करवाने तथा सफाई का अन्य काम कराने का आरोप लगाया है। मामले में छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। यह मामला जिले के गागलहेडी थाना क्षेत्र का है। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन पर पूरे इलाके में जाम लग गया। वहीं मामले में छात्राओं का कहना है कि कार्रवाई होने पर ही उनका विरोध थमेगा। हालांकि बाद में उन लोगों ने विरोध करना बंद कर दिया था और ट्रैफिक फिर से बहाल हो पाई थी। गौरतलब है कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।

छात्राओं ने की जमकर की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शनः सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि जिले के गागलहेडी में स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को गागलहेडी के मुख्य मार्ग पर आकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन लोगों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए सहारनपुर देहरादून राजमार्ग पर जाम भी लगा दिया।

National Hindi News, 28 September 2019 LIVE Updates, Breaking News: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

प्रिंसिपल पर लगाया शौचालय साफ करवाने का आरोपः विरोध कर रही छात्राओं का आरोप है कि पॉलीटेक्निक की प्रायध्यापक छात्राओं से कॉलेज में सफाई कराती है। इसके साथ वे उनसे टॉयलेट भी साफ कराती है। इसलिए उनकी मांग थी कि प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

एस डी एम ने दिया कार्रवाई का आश्वासनः पुलिस अधिकारी ने बताया कि देहरादून सहारनपुर राजमार्ग पर जाम लगने के बाद दूर दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। जाम की सूचना मिलते ही सहारनपुर के एस डी एम मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओ से कहा कि उनकी मांग पर अवश्य कार्रवाई होगी और विरोध प्रदर्शन रोकने की अपील की। बता दें कि अधिकारी की तरफ से मिले आश्वासन के बाद ही छात्राओं ने रास्ते का जाम खोला और तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।