कौशांबी जिले में हुई बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग से हिंसा की एक वीडियो सामने आई है। यह मीटिंग मंगलवार (07 जून) को कृषि मैदान में हुई थी। वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक दूसरे पर कुर्सियां और बाकी फर्नीचर फेंक रहे हैं। बताया गया है कि यह लड़ाई आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी के नाम को फाइनल करवाने को लेकर शुरू हुई थी। इस हिंसा में कुछ लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।