केरल में कन्नूर शहर में शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक संघ कार्यकर्ता की हत्या कर दी। रविवार को इस हत्या पर पुलिस ने कहा कि मृतक कई राजनीतिक झगड़ों में शामिल रहा है और हाल ही में एक चोरी की घटना से भी उसका जुड़ाव सामने आ रहा है। पुलिस ने मृतक की पहचान कुन्नुर शहर के रहने वाले 25 वर्षीय माविला विनिष के तौर पर की है।
सीपीएम कार्यकर्ता के कार पर हुए देसी बम के हमले के कुछ घंटों के बाद पुलिस को उसकी लाश मिली है। कुन्नुर में जन्माष्टमी महोत्सव के लेकर पिछले एक हफ्ते से बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है। शनिवार को डीवाईएफआई कार्यकर्ता 28 वर्षीय जिजेश की कार पर देसी बम से हमला किया गया। जिजिशे पर आरोप है कि स्थानिय बीजेपी नेता पर हमला करने वाले दल में वो भी शामिल था। जिजेश पर जिस जगह हमला हुआ उस से आधा किलोमीटर दूर वीनिश खून से लथपत स्थिति में मिला। उसके पैर में काफी चोट लगी हुई थी और हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।