उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक रेप पीड़िता (23) ने थाने के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रेप के आरोपी प्रेमी ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में युवती काफी परेशान थी। मंगलवार (2 अप्रैल) को वह थाने पहुंची। वहां उसने अपने प्रेमी से शादी करने के बारे में पूछा। इनकार में जवाब सुनने के बाद युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
रेप के आरोप में हुआ था गिरफ्तारः पुलिस ने बताया कि सोमवार (1अप्रैल) को 28 वर्षीय एक युवक को युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे सोनभद्र के बिजपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि अब युवती की मौत के बाद आरोपी पर पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लिव इन में रहता था कपलः सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक सलमानताज जफरताज पाटिल ने बताया कि आरोपी और युवती अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ कई साल से लिव इन में रह रहे थे। 31 मार्च (रविवार) को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें युवती ने आरोपी के खिलाफ शादी का वादा करने के बाद उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था। पीड़िता ने मंगलवार सुबह थाने में आरोपी से मुलाकात की। इसके कुछ मिनटों बाद वह फर्श पर गिर गई।
इलाज के दौरान हुई मौत : पुलिसकर्मी पीड़ित युवती को नजदीक स्थित अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाया। पुलिस के मुताबिक, यह पता लगाया जाना बाकी है कि महिला ने आरोपी के सामने जहरीला पदार्थ खाया था या नहीं। पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।