राजस्थान के जोधपुर में रामनवमी के मौके पर जुलूस में मुस्लिम मजदूर के हत्यारोपी शंभूलाल रैगर की झांकी देखकर लोग हैरान रह गए। त्यौहार पर निकलने वाले जुलूस के मौके पर हत्या के मामले में फंसे एक व्यक्ति का इस तरह से सम्मान करने पर हंगामा मचा है।आयोजकों ने शंभू लाल रैगर को एंटी लव जेहाद के हीरो के तौर पर पेश किया। जुलूस में एक शख्स शंभूलाल रैगर की तरह रूप धारण कर हाथों में कुल्हाड़ी लिए हुए थे।
उसी शंभूलाल रैगर की झांकी निकाली गई, जो कि पिछले साल सात दिसंबर 2017 को राजसमंद जिले में पश्चिम बंगाल के मुस्लिम मजदूर की हत्या कर दी थी। झांकी के साथ एक बैनर भी लगाया गया था। जिसमें लिखा था-“हिंदुओं भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ।
Rajasthan: Tableau taken out in Jodhpur on #RamNavami to honour murderer, who hacked a man to death & set the body on fire in Rajsamand last year. The killer, Shambhu Lal, had also recorded the act on video & uploaded it on social media, in December. pic.twitter.com/ApbH7SsCkJ
— ANI (@ANI) March 27, 2018
लव जिहाद से देश को आजाद करवाना चाहिए।” बैनर के बीच लिखा था-, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले’। इस बैनर के एक तरफ झांकी बनाने वाले हरि सिंह राठौड़ की फोटो भी लगी थी। बताया जाता है कि राठौड़ शिवसेना के सह-कोषाध्यक्ष हैं।बता दें कि मुस्लिम मजदूर की लाइव हत्या करने के बाद शंभूलाल रैगर सुर्खियों में आया था। इस समय वह जेल में बंद है। कुछ समय पहले उसने सेंट्रल जेल से वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। बाद में इस मामले की जांच बैठाई गई थी।
Rajasthan: Fringe glorifies lynching during Ram Navami celebrations, Tableau on Rajasmund killing, Man dressed as ‘murderer’ with axe, Mohd Afrazul’s killer hailed by fringe, portrayed as ‘Anti-love Jehad’ hero, Murderer is their Mascot, Arvind Singh with details #HateParade pic.twitter.com/qhD8Aneuw2
— TIMES NOW (@TimesNow) March 27, 2018
[jwplayer uTs27jBa]

