राजस्थान में एक हैरान कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां भरतपुर की सुजान गंगा नदी में एक शख्स की डूबने से मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस वक्त शख्स जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था तब वहां मौजूद सैकड़ों लोग उसकी मौत का नजारा देख रहे थे। वहां खड़े कुछ युवा तो आराम से मोबाइल में पूरी वारदात को रिकॉर्ड कर रहे थे लेकिन सैकड़ों लोगों की भीड़ में किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

इसी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है, वीडियो में शख्स नदी में डूबते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पास कि कोई भी डूबते शख्स की मदद करने के लिए आगे नहीं आया और आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गया।

शख्स की मौत की बाद जब उसका शरीर पानी के ऊपर आ गया तब किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एसआरडीएफ टीम की मदद से शख्स के मृत शरीर को नदी से बाहर निकाला। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों से इस नदी में डूबने या आत्महत्या के मामले में बढ़ोतरी देखने के मिली है। पुलिस को शक है कि शख्स कहीं यहां आत्महत्या के इरादे से तो नहीं पहुंचा था।