30 जुलाई की आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजे का कांटा छुआ भारत टैक्स सिस्टम की एक नयी व्यवस्था में प्रवेश कर गया। 1 जुलाई रात 12 बजे से देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी कि GST लागू हो गया। ठीक इसी मौके पर भारत में एक और GST का जन्म हुआ। जी हां, शनिवार एक जुलाई को रात 12 बजकर 2 मिनट पर राजस्थान के ब्यावर में एक बच्चे का जन्म हुआ। यू तो इस बच्चे का जन्म भी देश की साधारण सी घटना थी, लेकिन इस बच्चे के जन्म की टाइमिंग इसे खास बना गई। जब इस बच्चे का जन्म हुआ ठीक उसी समय भारत के संसद के सेन्ट्रल हॉल में टैक्स व्यवस्था के क्षेत्र में एक आमूल चूल बदलाव हुआ, और भारत ने जीएसटी को लागू किया। इस बच्चे के परिवार वालों ने बच्चे के जन्म को यादगार बनाने के लिए बेहद ही मजेदार कदम उठाया उन्होंने बच्चे का नाम ही GST रखा दिया। बच्चे की एक तस्वीर सामने आई है, इस तस्वीर में ये बच्चा मुस्कुराता दिखा रहा है। बच्चे को गोद में लेकर उसकी मां भी खुश नजर आ रही है।
जैसे ही इस बच्चे के जन्म की खबर फैली बीजेपी नेताओं ने इस बच्चे को बधाई देनी शुरू कर दी। बीजेपी नेता नलिन कोहली ने इस बच्चे की तस्वीर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि ये राजस्थान से जीएसटी और सबका साथ सबका विकास की एक दमदार तस्वीर है। उन्होंने इस तस्वीर को पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपीफॉरइंडिया राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को भी टैग किया। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी बच्चे को बधाई दी और ट्वीट किया, ‘बेबी GST तुम्हें स्वस्थ और लंबी जिंदगी मिले। बता दें कि एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी पूरे भारत में लागू हो गया है।अब लोगों को केन्द्र और राज्य द्वारा लगने वाले 17 और 23 अलग अलग सेस के बजाय एक टैक्स जीएसटी ही देना पड़ेगा।
This is an empowering #GST & #SabkaSathSabkaVikas image on #BadaltaBharat under @narendramodi ji @BJP4India, from Rajasthan @VasundharaBJP pic.twitter.com/0631NNMKjV
— Nalin S Kohli (@NalinSKohli) July 2, 2017
Live long & healthy Baby GST! ☺️ https://t.co/7gz8cOLVdL
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) July 2, 2017

