राजस्थान में भीड़ द्वारा एक शख्स की पिटाई किए जाने का नया मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मंदिर के पुजारी ने दो लोगों के साथ मिलकर एक शख्स की मंदिर के दानपात्र में से पैसे चुराने के आरोप में पिटाई कर दी। तीनों ने कथित तौर पर आरोपी शख्स को पहले तो एक पेड़ से बांधा और फिर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। वारदात बीते शनिवार (3 जून) को दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हो सकता है आरोपी शख्स मानसिक रूप से स्वस्थ न हो। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बचाए जाने के बाद शख्स अपनी पहचान नहीं बता पा रहा था। आरोपी को इलाज के लिए जयपुर के मानसिक अस्पताल में बीते रविवार को भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वारदात का वीडियो भी कैद हो गया था। इसके मुताबिक दो लोग आरोपी शख्स की पिटाई कर रहे हैं जिनमें से एक की पहचान मंदिर के पुजारी उमेश दास के रूप में हुई है। वहीं दूसरे शख्स की पहचान गिरिराज बताई जा रही है। दोनों ने बड़ी बेरहमी से पेड़ से बांधकर आरोपी की पिटाई की। मारते समय आरोपी शख्स के ऊपरी कपड़े भी उतार दिए गए ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा चोट पहुंचाई जा सके। वहीं यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आरोपी को मारने-पीटने के बाद उसके घावों पर मिर्ज भी लगा दी गई थी जिससे कि वह तड़पता रहे। पुलिस ने उमेश दास और गिरिराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कुछ और अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

बता दें राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब भीड़ ने अपने हाथ में कानून लिया हो या फिर किसी शख्स की पीट कर हत्या कर दी हो। बीते 1 अप्रैल को राजस्थान में ही एक डेरी कारोबारी पहलू खान की गौ-तस्करी करने के आरोप में बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पहलू खान भीड़ के हमले में बुरी तरह घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई थी। यह वारदात अलवर में हुई थी।