राजस्थान के कोटा का एक भयानक वीडियो सामने आया है। एक कार ने साइकिल पर जा रहे दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने कार को नहीं रोका। पुलिस के मुताबिक कार पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से कार की पहचान करने में देरी हुई। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर मारने वाली स्कोडा कार जय सिंह नाम के वन अधिकारी की बताई जा रही है। हादसे में साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों हलवाई का काम करते थे और एक क्लब से खाना बनाकर लौट रहे थें, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। मामला दो मई की रात का है साजीदेहड़ा निवासी रवि कुमार और अनवर हुसैन नयापुरा से काम कर अपने घर जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं घायल अनवर की तीन दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

https://www.youtube.com/watch?v=r7upkVwVLBY

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चौराहे पर एक कार साइकिल को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है। कार तेज गति से पीछे से आती है और साइकिल को टक्कर मारती है, जिससे साइकिल सवार दो व्यक्ति हवा में उड़ जाते हैं। इसके बाद कार बिना रुके चली जाती है। किसी की समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है। ट्रेफिक चलता रहता है। इसके बाद कुछ लोग वहां आते हैं। उन दोनों को देखते हैं और उठाते हैं। उसके बाद फिर कई बाइक और एक कार रुक जाती है। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।