मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को जावेद अख्तर के खिलाफ जयपुर के वकील प्रताप सिंह शेखावत ने सिंधी कैंप थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। शेखावत ने अपनी शिकायत में बताया कि वह राजपूत समाज से हैं और वकील होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। 20 नवंबर को अखबारों में छपी खबर के अनुसार उन्होंने ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर जावेद अख्तर का बयान पढ़ा था। जावेद अख्तर ने बयान में राजपूत समाज का अपमान किया है और उनका बयान समाज में विभिन्न जाति और समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने वाला है। लिहाजा उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 क,ख,ग और 295 क, 298, 504, 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जावेद अख्तर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने रविवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि “ये जो राजस्थान के राजा-महाराजा हैं वे 200 साल तक अंग्रेजों के दरबार में पगड़ी बांधकर खड़े रहे और उन्हें सलाम करते रहे तब उनकी राजपूती कहां थी। ये राजा ही इसलिए बने क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। ये राजा-महाराजा अपने सम्मान की बात न करें क्योंकि मैं केवल सड़क पर चलने वाले आम राजपूत की बात सुनने को तैयार हूं लेकिन इनकी नहीं क्योंकि ये तो अंग्रेजों के आदमी हैं। पिछले हजार सालों से राजपूतों ने कोई जंग नहीं लड़ी है।”
पद्मावती विवाद पर जावेद अख्तर ये क्या बोल गए | News Tak | BIG STORY
राजस्थान के राजा पगड़ी बाँधकर करते रहे अंग्रेज़ों की ग़ुलामी – जावेद अख़्तर
Subscribe News Tak on YouTube for more 'fiery' videos https://t.co/l1X0zQFhCT— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) November 19, 2017