राजस्थान के प्रतापगढ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में कल एक बावडी की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत हो गई और पांच मजदूर बेहोश हो गये।
पुलिस जांच अधिकारी रामलाल मीणा ने आज बताया कि गोरेश्वर महादेव के पास स्थित बावड़ी की सफाई के लिये भैंरूलाल वाल्मिकी :35: और दयाराम वाल्मिकी :53: उसमें उतरे थे। बावडी से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों मजदूर बेहोश हो गये। उन्हें निकालने के लिये बावड़ी में उतरे पांच अन्य मजदूर भी जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गये।
उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों ने भैंरूलाल वाल्मिकी :35: और दयाराम वाल्मिकी :53: को मृत घोषित कर दिया। दो मजदूरों को उदयपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का आज पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।