राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में कल एक कार और जीप :टाटा सूमो: की आमने सामने की भिडंत में कार में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि रामगढ निवासी आसिफ लीलघर :45: अपने पुत्र आरिफ लीलघर :25: के साथ बीकानेर जा रहे थे। राजलदेसर और परसनेउच्च् फांटा के पास उनकी कार की सामने से आ रही एक अनियंत्रित जीप :टाटा सूमो: से भिडंत हो गई। हादसे में आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसिफ ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों के आग्रह पर दोनों के शवों को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिये गये। जीप चालक के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 :ए: के तहत मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी गई है। जीप चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।