विपिन यादव की पहचान पुलिस ने एक अप्रैल को नेशनल हाईवे-8 पर पहलू खान पर हमला करने वाले वीडियो में दिख रहे शख्स के रूप में की है। हमले के दो दिन बाद पहलू खान की अस्पताल में मौत हो गयी थी। हमले में चार अन्य लोग घायल हुए थे। राष्ट्रीय मीडिया में इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं हुईं लेकिन स्वघोषित गौरक्षक साध्वी कमल दीदी ने न्यायिक हिरासत में अपनी वार्षिक परीक्षा देने जा रहे यादव से मुलाकात की और उसे “आज का भगत सिंह और (चंद्रशेखर) आजाद” बताया।
बहरोर स्थित कॉलेज में हुई दोनों की कथित मुलाकात के एक वीडियो में साध्वी कहती नजर आ रही हैं कि “पूरा भारत तेरे साथ है, और हम अपने देश में ऐसा काम नहीं करेंगे तो कहां करेंगे। कोई भी तो ना झुके, और ना ही तुछे किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता है।” साध्वी ने यादव से ये भी पूछा कि “और आराम से अच्छे से खाना पीना बढ़िया दे रहे हैं?” जब यादव ने हां में सिर हिलाया तो साध्वी ने उससे कहा कि वो झिझके नहीं और खुलकर बोले।
साध्वी ने यादव कहा, “चिंता न कर तू। तू घबराया हुआ कैसे बोल रहा है बेटा।” यादव ने जवाब दिया, “नहीं ऐसी कोई बात नहीं है।” उसके बाद साध्वी ने वहां मौजूद लोगों से मुखातिब होते हुए कहा, “ये भगत सिंह, आजाद, सुखदेव ये हैं, ये लोग। इन्होंने कोई भी गलत नहीं किया, किसी प्रकार का गलत नहीं करके गये।” साध्वी के बयान के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजायीं।
साध्वी ने यादव से कहा कि वो जेल में खाली न बैठे और गौरक्षा के लिए जीवन कुर्बान करने का संदेश दूसरों तक पहुंचाए। जब इंडियन एक्सप्रेस ने साध्वी से संपर्क करके वीडियो की सत्यता के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि “आपने वीडियो में जो सुना वो सही है।” पिछले महीने साध्वी और उनके समर्थकों ने जयपुर के एक होटल पर “बीफ पार्टी” और “गायों को बीफ खिलाने” की अफवाह के आधार पर छापा मारा था।
