जयपुर जिले के बगरू थाना क्षेत्र में कल देर रात एक अनियंत्रित कार और दुपहिया वाहन की भिडंत होने पर दुपहिया सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी चिरंजीलाल ने आज बताया कि अजयराजपुरा गांव के निकट अनियंत्रित कार और मोटर साईकिल की भिड़ंत में दुपहिया वाहन पर सवार ओमप्रकाश भोपा (23), सीताराम भोपा (30) और गोपाल भोपा (32) की मौत हो गई।
भिडंत के बाद कार डिवाडर से टकरा कर पलट गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। तीनों मृतकों का आज पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गये।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 279,304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
